Noida News: प्राधिकरण ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए एफआईआर के बाद ऐसे कदम उठाया कि, जानें
1 min read

Noida News: प्राधिकरण ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए एफआईआर के बाद ऐसे कदम उठाया कि, जानें

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहीत जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। अवर अभियंता ने कई लोगों को नामजद करते हुए एक्सप्रेसवे थाने में तीन केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  वर्क सर्किल नौ के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने पहली शिकायत दर्ज कराई कि नगली वाजिदपुर गांव में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर भंवर सिंह, टीकम सिंह और महावीर सिंह ने खसरा संख्या 72, 73 और 74 पर अवैध निर्माण किया है। दूसरी शिकायत में बताया कि सेक्टर 130 में पांच प्रतिशत आबादी भूखंडों के समीप खसरा संख्या 188 की भूमि पर चारदीवारी तोड़कर अवैध रास्ता बनाया जा रहा है। गांव की ओर निर्मित की गई चारदीवारी को भी कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है। एक अन्य मामले में ग्राम नगली नगला के खसरा संख्या 4/2 की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। इस जमीन पर परमल, विजय सिंह, अजय सिंह, राकेश कुमार, बृजपाल तथा विमल कुमार अवैध निर्माण कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े : Noida Crime News: घरेलू सहायक नकदी और गहने लेकर फरार

यहां से शेयर करें