Noida News: बाइक टैक्सी में चल रहीं 12 निजी गाड़ियों पर कार्रवाई

Noida News: परिवहन विभाग ने दो दिन बाइक टैक्सी में चल रही 12 बाइक पर कार्रवाई की। इसमें सात बाइक जब्त और पांच का चालान किया गया ।
प्रवर्तन टीम से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी और बॉटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। बुधवार को तीन बाइक सीज की गई। गुरुवार को चार बाइक सीज और पांच के चालान किए गए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि निजी बाइक को व्यावसायिक में बदलवाने के बाद ही चालक सवारी ढोने के लिए उसका इस्तेमाल करें।

Greater Noida News: करंट से मौत, लाइनमैन पर मुकदमा दर्ज

यहां से शेयर करें