Noida News: मानसिक तनाव में युवक ने आत्महत्या की

Noida News: फेज-दो थाना क्षेत्र के नयागांव में रहने वाले 38 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार देर रात युवक के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। युवक की पहचान जिला देवरिया निवासी राम प्रवेश के रूप में हुई। परिजन ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों से बेरोजगार था। इसके चलते मानसिक तनाव से जूझ रहा था।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल और डाटा से पुलिस आत्महत्या के सही कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।

Noida News: राहगीरों से चैन छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

यहां से शेयर करें