Noida News: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाशों से देर रात मुठभेड़ की। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके चार साथी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान विकास पुत्र जयप्रकाश, निवासी भागलपुर (बिहार), हाल निवासी जे.जे. कॉलोनी बवाना, दिल्ली के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अन्य बदमाशों में रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो (मुजफ्फरपुर, बिहार), मौ. कुर्बान पुत्र बाबू जान, पिंटू उर्फ संजय पुत्र सलमान, और अमन पुत्र नन्हें मियां, सभी हाल निवासी जे.जे. कॉलोनी बवाना, दिल्ली हैं। इनके कब्जे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (पीली नंबर प्लेट), दो बंडल नकली नोटनुमा कागज, पांच मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गाड़ी ग्रीन बेल्ट में एक पेड़ से टकरा गई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
Noida News: वारदात की फिराक में घूम रहे कार सवार बदमाशों, पुलिस की मुठभेड़

