Noida News: इकोटेक-3 पुलिस ने आॅनलाइन गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से 41 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया के अनुसार, ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह और उनकी टीम को यामाहा कट के पास चेकिंग के दौरान कुछ युवक संदिग्ध दिखे। भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद के सारांश, मैनपुरी के अमनपाल, नोएडा के शिवम यादव, मधुबनी के आशीष, हाथरस के कृष्णा और सिवान के संजीत शामिल हैं। आरोपी शिलांग, मेघालय से डाक द्वारा गांजा मंगवाते थे। वे इसे दिल्ली-एनसीआर के स्कूल-कॉलेज के छात्रों और फैक्ट्री मजदूरों को सप्लाई करते थे। सभी आरोपी बीटेक, एमबीए या बी फार्मा के छात्र हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Noida News: बीटेक, एमबीए और बी फार्मा के स्टूडेंट्स, पकड़े गए आरोपी शिलांग से गांजा मंगाकर, दिल्ली-एनसीआर में करते थे सप्लाई

