Noida News: फिशिंग मेल और गिफ्ट कार्ड बाउचर का लालच देकर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर पकड़ा गया। नोएडा की एक्सप्रेस वे पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 10 पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। ये कॉलसेंटर एक रिहाइशी इमारत के 17वें फ्लोर पर चल रहा था। करीब तीन महीने से एक्टिव था। 150 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके है। इनके बैंक अकाउंट , वॉलेट को फ्रीज किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि ये लोग ये लोग गूगल ऐप से डेटा खरीदते है। इसके बाद डेटा के अनुसार विदेशी नागरिकों को फिशिंग मेल करते है। ये मेल बल्क में किए जाते है।
जिसमें अमुक व्यक्ति को गिफ्ट वाउचर जीतने का लालच दिया जाता है। इसके अलावा लोन लेने और कई प्रकार के आॅफर देते है। यदि उस व्यक्ति को जरूरत है तो वो रिवर्ट मेल में एस या दिए गए नंबर पर फोन करता है। जिसके बाद प्रोसेसिंग के नाम पर लोन कराने के लिए 300 डॉलर तक की डिमांड होती है। ये पैसा एप्पल ई-बाई, वालमार्ट गिफ्ट कार्ड के जरिए लेते है। बार कोड मिलने पर जब तक वो करेंसी में नहीं बदल जाता तब तक अमुक से संपर्क में रहते है। इसके बाद संपर्क तोड़ देते है। यदि किसी के पास पैसा नहीं होता तो ये एक फर्जी चेक भेजते है और वह व्यक्ति उस चेक का फोटो लेकर अपने अकाउंट में लगा देता है। यदि बैंक उसको पैसा पे करता है तो पेमेंट उसके अकाउंट में आ जाता है। जिस पैसे को ये लोग गिफ्ट कार्ड के जरिए लेते है। प्रेसवार्ता में एसीपी ट्विंकल गोयल और थाना प्रभारी विपिन कुमार भी मौजूद रहे।
टेलीग्राम और स्काईप ऐप से करते थे बात
ये लोग अक्सर उनको लोन देने के नाम पर टेलीग्राम व स्काईप ऐप के जरिए ही बातचीत करते है। पकड़े गए लोगों में अधिकांश नार्थ ईस्ट के है। जिनकी बोलचाल अमेरिकी भाषा से काफी मिलती है। ऐसे में अमेरिकी नागरिक आसानी से इनकी बातों में आ जाते है। डीसीपी ने बताया कि इनके बैंक खातों को फ्रीज कराया जा रहा है।
सरगना समेत 12 गिरफ्तार
इनकी पहचान मुस्तफा शेख ये कॉल सेंटर का सरगना है। चिनेवे, दिनेश पाण्डेय, सोहिल अजमिल, उमर सम्सी, .कल्पेस शर्मा, आफताब कुरैशी, विडोव, राम सेवक, सत्यनारायण मण्डल, थिजनो लुटो, .निबूले अकामी हुई है। इसमें से अधिकांश नार्थ ईस्ट के है। इनके पास से 10 लेपटॉप भिन्न भिन्न कंपनियों , 16 एंड्रॉइड फोन, 9 लैपटॉप चार्जर, 9 हेड फोन, एक इंटरनेट राउटर, एक आई फोन चार्जर बरामद किया गया।
Noida News: रिहाइशी इमारत के 17वें फ्लोर पर चल रहे फर्जी कॉलसेंटर का पर्दाफाश,अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

