Noida News: थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान रैकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी सेक्टर 20 धर्म प्रकाश शुक्ल ने पुलिस टीम के साथ डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार मौके से भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस टीम सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास पहुँची, जहां बदमाशों ने जंगल की ओर भागकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अशरफ उर्फ अजय पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी (वर्तमान पता: अंतरिक्ष सोसायटी, थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा) के रूप में हुई है। कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए अन्य दो बदमाशों की पहचान आरिफ उर्फ तसलीम पुत्र शमशूद खान और सलमान उर्फ आसिफ पुत्र आजाद खान, दोनों निवासी ग्राम धुमरी, जनपद एटा (वर्तमान में थाना सूरजपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहे) के रूप में हुई है।
तीनों बदमाशों के कब्जे से एक-एक तमंचा, जिंदा कारतूस, 45,000 रुपये नकद, चोरी का सामान और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की ब्रेजा कार भी बरामद की गई है, जिसे आरोपी वारदात से पहले दो किलोमीटर पहले छोड़ दिया करते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में कॉलोनियों में घूम-घूमकर बंद घरों की रैकी करते थे और मौका देखकर ताले तोड़कर घरों में घुस जाते थे। वहां से नकदी, आभूषण और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो जाते थे। गिरोह ने नोएडा और दिल्ली क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
यह भी पढ़ें: Dadri News: विजय दशमी महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज

