Noida News: पुलिस कमिश्नरेट का डर अब दबंगों में नहीं दिखता है। नोएडा में दबंगों ने पुलिस के अधिकारियों के सामने मजदूरों के एक नेता को जमीन पर गिराकर पीटा। दबंगों को पुलिस ने रोकने की भी कोशिश नहीं की। नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे करने वाली नोएडा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस की ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिस पर सब सवाल उठा रहे हैं। वहीं मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read also: Delhi News: मुख्यमंत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर किया साझा
नोएडा में मजदूरों की समस्याओं को उठाने वाले संगठन सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा को दबंगों ने वीरवार दोपहर हमला बोल दिया। दरअसल सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में उद्योग विहार स्थित मैताऊ इक्यूमेंट इंडिया प्रा.लि. के खिलाफ धरना दे रहे थे। इसी दौरान दबंगों का सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा से विवाद हो गया। दबंगों ने अचानक सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमला बोल दिया और उन्हें जमीन पर गिराकर पीटने लगे।
सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर जब दबंगों ने हमला किया तो वहां पुलिसकर्मी व एलआईयू के कर्मचारी भी मौजूद थे। पिठाई के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल फोन पर बिजी दिखे और पुलिस के सामने ही दबंग मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा को पीटते रहे। बाद में पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया।
पुलिस का इस घटना पर कहना है कि कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे मजदूर नेता के साथ मारपीट की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मजूदर नेता का मेडिकल कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में हुई घटना में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा को चोटे आई है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 31 मजदूरों को काम से रोक दिया है। इसी के विरोध में वह कंपनी पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। सीटू नेता ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन के इशारे पर ठेकेदार के गुर्गों ने उन पर हमला किया है। इस संबंध में सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कंपनी के एच आर और कुछ बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Read also: Greater Noida News: अपने सपनो में जान डालोगे तो ही उड़ान भरोगे: अलका तोमर
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
थाना प्रभारी सूरजपुर पुष्पराज शर्मा ने बताया कि गंगेश्वर दत्त शर्मा ने रजत भाटी, बलविंदर, नरेश भाटी, विकास, सचिन, बॉबी भाटी के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रजत भाटी, बलविंदर और नरेश भाटी को हिरासत में लिया है। पुलिस यह पता लग रही है, कि जिन बाउंसरों ने सीटू नेता पर हमला किया वह किसके द्वारा तैनात किए गए और यहां भेजे गए।