Noida News: शेयर में मुनाफे का झांसा देकर 34 लाख ऐंठे
1 min read

Noida News: शेयर में मुनाफे का झांसा देकर 34 लाख ऐंठे

Noida News: । साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 34 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की। पुलिस केस दर्ज कर उन खातों की जांच कर रही है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई। सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी निवासी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास छह मई को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया था कि कोई भी व्यक्ति आॅनलाइन शेयर ट्रेडिंग कर प्रति माह लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकता है। संबंधित नंबर पर जब राकेश कुमार ने बात की तो उन्हें एक लिंक मुहैया कराया गया।

यह भी पढ़े : Noida News: पति-पत्नी के मामले को सुलझाने में पुलिस निभा रही है अहम भूमिका

 

लिंक पर क्लिक करते ही एफएसएफएल ऐप मिला। इसके बाद उनको टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और कुछ टास्क दिए गए, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। प्रारंभिक चरण में उनको कुछ मुनाफा हुआ। ठगों की ओर से मुनाफे सहित रकम उनके खाते में ट्रांसफर भी की गई। फिर जालसाजों ने राकेश से कहा कि अगर उसे कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है तो आॅनलाइन ट्रेडिंग करनी होगी। जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश किया। शेयर बाजार को लेकर जालसाज उनको आॅनलाइन लैक्चर भी देते थे। उन्होंने जिन कंपनियों में निवेश किया था, जालसाजों ने उनके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए। पीड़ित ने बताया कि संबंधित कंपनियों को लेकर मीडिया में भी काफी अच्छी रिपोर्ट थी। इसकी वजह से वह लगातार जालसाजों के बताए अनुसार निवेश करते गए।

यहां से शेयर करें