Noida News: थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अशरफ भट्ट पुत्र मोहम्मद रमजान भट्ट, निवासी मसकन, थाना सैडर, जिला श्रीनगर को स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर हिरासत में लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट गौतमबुद्ध नगर द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। साथ ही पुलिस उपायुक्त नोएडा के आदेश पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक ट्रांजिट रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

