Noida News: सेक्टर 63 पुलिस ने 2 मोबाइल फोन चोरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस(चोरी की), 11 मोबाईल फोन लूट/चोरी के, एक अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो मोबाइल फोन चोरों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम शिवम उर्फ गुटका पुत्र चुन्ना, अश्वनी पुत्र कमल को डी ब्लाक, छिजारसी नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट व चोरी में प्रयोग की जा रही चोरी की बाइक, 11 मोबाइल फोन आदि बरामद किया।
मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, घटनाओं में प्रयोग की गयी बाइक एवं 11 मोबाइल फोन बरामद

