Noida News: समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को सेक्टर 53 स्थित सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय पर वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि फूलन देवी का संघर्ष नारी शक्ति एवं सामाजिक न्याय का प्रतीक बन गया। वंचित समाज की महिला के साथ प्रबुद्ध वादी ताकतों ने जो जघन्य अत्याचार और अपमान किया उससे उन्हें बागी का जीवन जीना पड़ा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव चौधरी जय करण व वरिष्ठ नेता भीष्म यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को सांसद का टिकट दिया ।
इस अवसर पर महासचिव विकास यादव ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी मीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने अपार समर्थन से वह वर्ष 1996 में सांसद बनकर देश के उच्च सदन में पीड़ित अपेक्षित बेसहारा समाज की आवाज बनकर उभरी।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में वीरपाल प्रधान, रणपाल अवाना, सोनू त्यागी, अनिल पाल, गौरव सिंगल, सतवीर यादव, बबली शर्मा, राम सहेली, रेणुका मेथी, राजेश अंबावता, हरपाल सिंह, रामवीर यादव, महेश कुमार, कृपा शंकर यादव, विनोद, नीर अवाना, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सिकंदर पासवान, विश्वास, शेखर यादव मौजूद रहे।
पुलिस से मुठभेड़, मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाला गिरोह समेत, आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

