Noida News: नोएडा के विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने मंगलवार को पृथला खंजरपुर, मामूरा और मोरना (सेक्टर-35) में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ‘ग्राम विकास ही सशक्त और समृद्ध भारत की नींव है।’
कार्यक्रमों में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति से साफ था कि जनता अपने जनप्रतिनिधियों से संवाद कर समाधान की अपेक्षा रखती है। पंकज सिंह ने जनता का भरोसा बनाए रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों से संवाद किया और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए नवीन कक्षाओं के निर्माण का आदेश दिया। साथ ही, गांवों में सड़क, सीवर और जल आपूर्ति जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, ए.के. अरोड़ा (महाप्रबंधक सिविल), के.वी. सिंह (जी.एम.), भाजपा नेता अमित त्यागी, रघुराज नंबरदार, महिपाल प्रधान, चौधरी लेखराज नंबरदार, ओमवीर अवाना (किसान मोर्चा अध्यक्ष), रवि यादव, त्रिलोक चंद्र शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, चौधरी रामवीर हवलदार, रामनिवास प्रधान, रिशिपाल, भूपेश चौधरी, बलराज, धर्मवीर जाटव, वीरपाल प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल स्नैचर घायल, फर्जी नंबर प्लेट लगी पल्सर बाइक व हथियार बरामद

