Noida News: शिकायत पर डीएम ने किया गांवों का निरीक्षण, गौतमबुद्ध नगर में जल निकासी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Noida News:  जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम ने जल निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए आज फोन पर शिकायत आने पर ग्राम रन्हैरा स्थित पथवाये नाले पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धीमे चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इससे बारिश के मौसम में गांव वालों को दिक्कत न हो।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने जेवर तहसील अंतर्गत ग्राम मॉडलपुर जेवर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। वहां उन्होंने ग्राम वासियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं है। इस कारण बरसात के मौसम में पानी जमा हो जाता है। इससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित होता है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र समस्या का समाधान कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में जल निकासी के लिए आवश्यक निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किए जाएं। इससे ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, सहायक विकास अधिकारी आलोक रंजन, सिंचाई विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Greater Noida News: गोशाला के गोवंशों के गोबर से बनेगी कंप्रेस्ड बायो गैस ,जलपुरा स्थित गोशाला में बनेगा ग्रेनो को पहला बायो गैस प्लांट

यहां से शेयर करें