Noida News: विश्व जैन संगठन (नोएडा ब्रांच) द्वारा सेक्टर-50 स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डीसीपी (दिल्ली) मानास्वी जैन रहे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं और उन्हें गलत संगति से बचाने में अभिभावकों की अहम भूमिका है।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन को 101 दिन की गिरनार यात्रा पूर्ण करने पर विशेष सम्मान दिया गया। अध्यक्ष के.के. जैन ने कहा कि यह सम्मान बच्चों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है, और संगठन आगे भी ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति में दिनेश जैन (सचिव), योगेश किशोर जैन, विकास जैन (युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष), सुशील जैन, रितेश जैन, राहुल जैन, पंकज जैन, दीपक जैन, गौरव जैन, राजेश जैन, राकेश जैन, प्रदीप जैन, अंशुल जैन, हरीश जैन, मीनू जैन, नीरू जैन, अंजना जैन, विपिन जैन मौजूद रहे।
कल यमुना प्राधिकरण पर धरना देने की तैयारी, भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की हुई बैठक

