ट्रांसपोर्ट नगर की स्कीम लाकर प्लॉट आवंटन की मांग, यमुना प्राधिकरण सीईओ को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

Noida News: गौतमबुद्ध संयुक्त ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. वेदपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर सेक्टर-33 यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्कीम लाकर प्लॉट आवंटन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि गौतमबुद्ध नगर के ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट आवंटित किए जाएं। ट्रक, बस, कैब आदि के लिए अलग-अलग ब्लॉक और पार्किंग की व्यवस्था हो, साथ ही 120 व 250 मीटर की दो कैटेगरी में प्लॉट दिए जाएं। सीईओ राकेश कुमार सिंह ने शीघ्र स्कीम लाने का आश्वासन दिया। इस दौरान महावीर नागर, योगेश वर्मा, विजय पाल भाटी समेत कई ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर पर गरमागरम संसद, गृहमंत्री अमित शाह ने किया विपक्ष पर प्रहार

यहां से शेयर करें