नोएडा । फेडरेशन आॅफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा रविवार को कम्युनिटी सेंटर में भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस भी श्रद्धाभाव से मनाया गया।
आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोजन में सेक्टर की हजारों महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने हरे, पीले और लाल परिधानों में सजधजकर पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य का आनंद उठाया। कार्यक्रम में ग्रुप डांस, फनी गेम्स, रैंप वॉक, तीज क्वीन प्रतियोगिता और लकी ड्रा मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम के दौरान फूलों से सजे प्राकृतिक झूले और सेल्फी प्वाइंट ने सभी को आकर्षित किया।
‘तीज क्वीन’ का खिताब रेखा बैसोया, फर्स्ट रनरअप सारिका शर्मा, तथा सेकंड रनरअप रूबी ओलख को घोषित किया गया। समापन पर सभी विजेता व प्रतिभागी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस के तहत शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी माता स्वदेश शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के.के. जैन, क्लियर मेडी अस्पताल के निदेशक कमांडर नवनीत बाली, पूर्व विधायक विमला बाथम, नोएडा प्राधिकरण की महाप्रबंधक मीना भार्गव, प्रिया सिंह, कल्पना भूषण, सुपर्णा सूद, कुलदीप मुंशी, और एमसी भारद्वाज समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Noida News: तीज महोत्सव का हुआ आयोजन, रेखा बनीं ‘तीज क्वीन’

