Noida News: आरडब्ल्यूए अध्यक्ष लाट साहब लोहिया की मांग पर हटाया अतिक्रमण

Noida News: बुधवार को आरडब्लूए सेक्टर 141 की माँग पर नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 8 के परियोजना अभियंता सत्येन्द्र गिरि, जेई  अरुण वर्मा व नोएडा प्राधिकरण की टीम द्वारा सेक्टर के अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।
इस अवसर पर आर डब्लू ए सेक्टर 141 के अध्यक्ष एडवोकेट लाटसाहब लोहिया ने कहा कि हम सबकी जिÞम्मेदारी बनती है, कि हम नोएडा को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें, ओर कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण ना होने दें, अभी कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  डॉ. लोकेश एम को हमारे देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा नोएडा शहर को गोल्डन सिटी अवॉर्ड से नवाजा गया था।
इसलिए हम सबकी जिÞम्मेदारी बनती है की  नोएडा शहर को सबसे स्वच्छ ओर सुंदर श्रेणी में रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण का सहयोग करना चाहिए, अवैध अतिक्रमण को हटवाते समय पाया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध उगाही की जा रही थी।
जिसको बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ओर अगर आगे से अवैध अतिक्रमण कराया गया तो उनके खिलाफ आरडब्लूए सेक्टर 141 नोएडा द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Greater Noida News: एडवोकेट एंड डीडराइटर वेल्फेयर एसोसिएशन का चुनावी समर शुरू, 26 जुलाई को डाले जाएंगे वोट

यहां से शेयर करें