Noida News: जानिए ठगी होते ही कैसे पुलिस ने करा दी लाखों की रक़म चंद मिनटों में वापस

cyber-insurance

Noida News । थाना सेक्टर-63 साइबर हेल्प डेस्क पुलिस ने वादी सेक्टर 63 ए की शिकायत पर उनके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 लाख 13 हजार रुपए की साइबर ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करते हुए ठग के खातों को फ्रीज कराकर और समांजस बनाकर साइबर ठग के द्वारा 2 लाख 13 हजार की ठगी के पैसों में से 1 लाख 20 हजार रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराए।

Read also:Budget-2024: मायूस करने वाला है बजट: मायावती

थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि वादी सेक्टर- 63 ए की शिकायत प्राप्त होने पर कि उनके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 लाख 13 हजार की साइबर ठगी की गई है। उक्त शिकायत पर साइबर हेल्प डेस्क थाना सेक्टर 63 के उप निरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह द्वारा साइबर ठगी से संबंधित खातों को फ्रिज कराया एवं संबंधित के साथ हुई 2 लाख 13 हजार की ठगी में से 1 लाख 20 हजार रुपए की वापस कराई गई तथा शेष राशि के प्रयास किया जा रहे हैं।

यहां से शेयर करें