Noida News: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निदेर्शानुसार जनपद के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला खेल कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस ट्रायल में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी एवं जिमनास्टिक खेलों के लिए चयन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों, खेल अकादमियों और संस्थानों से आए बाल एवं किशोर खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कबड्डी ट्रायल में उत्साहपूर्ण भागीदारी
कबड्डी खेल का चयन ट्रायल उत्तर प्रदेश संगठन कबड्डी संघ के महासचिव राजेश यादव और जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नागर की देखरेख में सम्पन्न हुआ। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती, तकनीक, स्टैमिना और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया।
अन्य खेलों में भी हुआ सूक्ष्म मूल्यांकन
जिमनास्टिक, बास्केटबॉल और हैंडबॉल जैसे खेलों के ट्रायल का संचालन डॉ. परवेज अली और शीलांकुर जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में किया गया। चयन के दौरान खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता, शारीरिक फिटनेस और प्रदर्शन क्षमता का गहराई से परीक्षण किया गया।
चयनित खिलाड़ी करेंगे जनपद का प्रतिनिधित्व
इन ट्रायल्स के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में गौतमबुद्ध नगर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जनपद की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
Noida News: दीपाली पसारी दूसरी बार बनी सी-ब्लॉक सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष

