Noida News: सेक्टर-34 स्थित सामुदायिक केंद्र पर सी ब्लॉक आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की बैठकसंपन्न हुई । बैठक में अध्यक्ष पद पर दीपाली पसारी दोबारा चुनी गयी ,चुनाव अधिकारी केशव लाल एव डी के भारद्वाज ने बताया कि आरडब्ल्यूए के 14 पदों पर निर्विरोध चुने जाने वालों में अध्यक्ष पद पर दीपाली पसारी उपाध्यक्ष पद पर अजय शर्मा महासचिव पद पर विकास गुलाटी संयुक्त सचिव समीर धर, कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष आर एस चौहान एव कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रविन्द्र मट्टू, दानिश, धवन, डीके जैन, बिजेंद्र नागर, शशिकांत अग्रवाल, एमके गोयल, रवींद्र कुमार यादव, हरप्रीत सिंह भान चुने गए।
फेडरेशन आॅफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 अध्यक्ष के के जैन एव महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा नई टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
Noida News: दीपाली पसारी दूसरी बार बनी सी-ब्लॉक सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष

