Noida News: थाना सेक्टर-126 पुलिस ने पुस्ता रोड जेपी कट सेक्टर-133 पर चेकिंग के दौरान एक आॅटो को रुकने का इशारा किया। संदेह होने पर जब पुलिस ने आॅटो को रोका, तो उसमें सवार बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी प्रवीण कुमार सिंह और थाना सेक्टर-126 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की थी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विकास पुत्र अहलकार व पंकज प्रजापति पुत्र आशाराम निवासी ग्राम आसफपुर, थाना हजरतपुर, जिला बदायूं (वर्तमान निवासी ग्राम देवला) के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा, 2 जिंदा कारतूस, 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल फोन, 1350 रुपये नकद व वारदात में प्रयुक्त आॅटो बरामद किया गया है।
तीसरे साथी कार्तिक को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने 14 जुलाई को सेक्टर-132 क्षेत्र में आॅटो में सवारी बनकर की गई लूट की वारदात कबूल की है, जिसमें मोबाइल और लैपटॉप लूटे गए थे। इस संबंध में पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा, थाना सेक्टर-126 क्षेत्र की दो अन्य घटनाएं, जिसमें कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी किया गया था, उसकी भी जिम्मेदारी अभियुक्तों ने ली है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी कबूला कि लूटे गए रुपये उन्होंने अपने फरार साथी आरिफ पुत्र गुड्डू के साथ मिलकर हासिल किए थे। आरिफ अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे गिरोह की कुंडली खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Noida News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, तीसरा गिरफ्तार

