Noida News: गौतमबुद्घ नगर में लागू धारा-144 तीन अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसका मकसद है कि एक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोग एकत्र न हो। लेकिन देखा गया है कि धारा 144 जैसे ही खत्म होने वाली होती है पुलिस की ओर से आगे बढा दी जाती है।
यह भी पढ़े : नोरा फतेही ने पोस्ट की आकर्षक फोटो, ये है नया स्टाइल
बुधवार को कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था ने इस बाबत आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक 20 जुलाई से 3 अगस्त तक धारा 144 जनपद में लागू रहेगा। अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था का कहना है कि इस दौरान मुहर्रम के अलावा अलग-अलग किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसमे कई सावधानी बरतनी होती है। पुलिस को गले कि कोई व्यक्ति एकत्र होकर सौहार्द पूर्ण माहौल बिगाड़ सकते है, उस पर तत्काल रोक लगा दी जाती है।