Noida News: शुक्रवार को जैसे ही औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता,नन्दी, नोएडा प्राधिकरण पहुंचे तो उनका गेट से लेकर अंदर तक भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के संबंध में अधिकारियों से बैठक की। बैठक में उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री आदि ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान मंत्री ने प्राधिकरण द्वारा गठित एमओयू के संबंध मेंअधिकारियों को निर्देशित किया कि गठित एमओयू के सापेक्ष में आवंटित की गई भूमि पर इकाइयों को यथाशीघ्र कार्यशील करने के निर्देश दिए, साथ ही एमओयू जिसमें भूमि आवंटन के उपरांत दी इकाई का कार्यशील करने और आविटत द्वारा शीतलता बरतने वाले उद्योगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
साथ ही प्राधिकरण द्वारा विभिन्न भू उपयोग की आवंटित भूमिका अवलोकन किया गया ।
इसके अलावा प्राधिकरण में निवेश एवं रोजगार की संभावनाओं पर भी उन्होंने चर्चा की और 100 करोड़ से अधिक बकायादारो से अति शीघ्र वसूली की जाएगी पर जानकारी हासिल की।
साथ ही मंत्री ने सिविल विभाग के अंतर्गत निमार्णाधीन परियोजना जिसमें डीएससी मार्ग अगाहपुर से एन एस ई जेड तक एलिवेटेड रोड, सेक्टर 96 में नोएडा प्राधिकरण के नवनिर्मित भवन, चिल्ला रेगुलेटर सेक्टर 14 ए से महामाया फ्लाईओवर तक शाहदरा डे्न रोड़, सेक्टर 151ए में गोल्फ कोर्स निर्माण तथा सेक्टर 146 व 147 के मध्य एक्सप्रेसवे के समांतर चौड़ी सड़क एवं हिंडन नदी पर निर्मित रोड के संबंध में जानकारी हासिल की। इसके अलावा सेक्टर 51 ,52 मेट्रो के मध्य प्रगति, साथ ही विद्युत यांत्रिक विभाग के अंतर्गत प्रगति सील परियोजनाएं जिसमें विद्युत सब स्टेशन आदि की जानकारी हासिल की गई।
बैठक में नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अलावा मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, विशेष कार्यअधिकारी महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल आदि मौजूद थे।
Noida News: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा, नोएडा में 100 करोड़ से अधिक बकायादारों से होगी वसूली
