Noida: सेक्टर 34 में आरडब्ल्यूए की नवनिर्वाचित कमेटी ने ली शपथ रिटायर्ड जज और सांसद हुए शामिल

Noida:नोएडा सेक्टर-34 के कम्युनिटी सेंटर में नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। रिटायर्ड जिला जज गोकुलेश शर्मा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष पद केके जैन और महासचिव पद के लिए धर्मेन्द्र शर्मा
नव गठित आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए के के जैन, महासचिव पद के लिए धर्मेन्द्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार राय उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी कोषाध्यक्ष एम सी भारद्वाज ने शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में देवेंद्र कुमार सुरेंद्र महाजन दीपाली पसारी शेखर शर्मा सुशांत भल ने भी शपथ ली। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने सेक्टर के हित में काम करते हुए लोगों की सभी समस्याओं का उचित निवारण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि सेक्टर में हर व्यक्ति को साथ लेकर चला जाएगा और हर व्यक्ति के द्वारा सुझाए गए विचारों पर मनन करते हुए काम किए जाएंगे।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एव सांसद डा महेश शर्मा उपस्थित रहे शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों में कै विकास गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री नबाव सिंह नागर सर्किल हेड पीएनबी दीपक गुप्ता फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एनईए अध्यक्ष चै राजकुमार सिंह डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एन पी सिंह सहित अन्य सेक्टर वासी मौजूद रहे। इस दौरान सोसाइटी के सभी लोगों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

 

यह भी पढ़े : खुलासाः वन संरक्षण की बजाया खरीदे गए आईफोन और ये सामान

यहां से शेयर करें