Noida News। कंपोजिट विद्यालय पर्थला खंजरपुर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह आयोजन बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, नई दिल्ली द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड के सहयोग से किया गया।
डीएम और डीसीपी ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के वरिष्ठ अधिकारीकृअचमन रेहान, बीना मंसुख, अखिल गुप्ता, अनमोल भोसले, संजय सचदेव और विमल पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों को बैग, स्टेशनरी और टी-शर्ट वितरित की गईं, जबकि अभिभावकों को 12 महीने की हाउसहोल्ड हाइजीन किट प्रदान की गई, जिसमें ब्रश, साबुन, डस्टर और क्लीनर शामिल थे।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार होगा जब स्वच्छता को हम अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे। समाज, शिक्षक और अभिभावक मिलकर इस दिशा में काम करें।
ग्रामोद्योग संस्थान ने निभाई भूमिका
इस अवसर पर ग्रामोद्योग संस्थान की सीईओ ने बच्चों को स्वच्छता के विषय में सरल और व्यावहारिक जानकारी दी। परियोजना निदेशक जितेंद्र ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किए, जबकि अर्चना पांडे द्वारा ह्लहम होंगे कामयाबह्व गीत की प्रस्तुति ने सभी को प्रेरित किया। भारत पेट्रोलियम के अचमन रेहान ने बच्चों को एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना पांडे ने किया और इसकी संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू लता सिंह के नेतृत्व में हुई। अंत में, सभी अतिथियों ने विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की सराहना की और सामूहिक रूप से स्वच्छता, स्वास्थ्य और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में श्मशान तक पहुंचे के लिए उठानी पड़ रही मुसीबत, प्रशासन मौन

