Noida Max Hospital News: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किडनी का एक ऐसा ट्रांसप्लांट किया गया है जो कि वल्र्ड में शायद ही कही किया गया हो। डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल और क्रिटिकल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। इस सर्जरी में डोनर की किडनी से ट्यूमर हटाने के बाद एबीओ-इनकंपैटिबल ट्रांसप्लांट किया गया। इस पूरा करने वाली टीम में सर्जन डा अमित देवड़ा और फिजिशियन डा विजय कुमार सिन्हा के साथ कई और मौजूद रहे।
60 वर्षीय मरीज बी़ ब्लड ग्रुप के साथ दो वर्षों से डायलिसिस पर थे, जबकि उनकी पत्नी, जो ए़ ब्लड ग्रुप की थीं, एकमात्र उपयुक्त डोनर थीं। सर्जरी से पूर्व जांच में डोनर की किडनी में 4.2 सेंटीमीटर का ट्यूमर पाया गया, जिससे यह मामला और जटिल हो गया। डॉ. अमित के. देवरा के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने ‘बेंच सर्जरी’ तकनीक से किडनी से ट्यूमर हटाया और उसी किडनी को ट्रांसप्लांट किया। मरीज को पहले दो बार प्लाज्माफेरेसिस देकर एंटीबॉडी घटाई गई ताकि अंग अस्वीकृति की आशंका कम हो। डॉ. विजय सिन्हा ने बताया कि यह प्रक्रिया उच्च इम्यूनोलॉजिकल जोखिम से जुड़ी होती है, लेकिन टीम वर्क और सावधानी से आॅपरेशन सफल रहा। मरीज को छठे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और डोनर व मरीज दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल के वीपी कोसर अली शाह ने बताया कि मैक्स नोएडा सीमित विकल्पों वाले मरीजों के लिए भी नई उम्मीद बनकर उभर रहा है।
यह भी पढ़ें: Greater Noida: एसटीपी से ट्रीटेड वाटर को और स्वच्छ बनाने की तैयारी

