Noida:प्राधिकरण में समस्याएं अनेकः राजकुमार पैनल ने वादो की लगाई झड़ी
1 min read

Noida:प्राधिकरण में समस्याएं अनेकः राजकुमार पैनल ने वादो की लगाई झड़ी

चुनाव अधिकारी विजय रावल की देखरेख में हुए सभी नामांकन

Noida:। प्राधिकरण के नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव 28 अप्रैल को होंगे। सोमवार को सेक्टर 19 स्थित कार्यालय पर चुनाव अधिकारी विजय रावल की देखरेख में नामांकन किए गए। प्राधिकरण में समस्याएं अनेक है लेकिन उनको सुलझाने के लिए वादे किये जा रहे है। राजकुमार चैधरी पैनल में अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार चैधरी, महासचिव पद के लिए थान सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र शर्मा और वीरपाल चैधरी ने नामांकन किया। वही कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद्र तथा सचिव पद के लिए अमित कुमार और नीरज राणा ने नामांकन किया।

राजकुमार चैधरी और रविंद्र कसाना पैनल के बीच होगा कड़ा मुकाबला
इस दौरान राजकुमार चैधरी ने कहा कि पूर्व की एसोसिएशन में कर्मचारियों के हित में कोई कार्य नहीं किया। बल्कि अपनी टीम के महासचिव का तबादला होने के बाद भी उस मुद्दे को नहीं उठाया। अगर मुद्दे को उठाया जाता तो, उनका तबादला रुक सकता था। उन्होंने कहा कि इस बार कर्मचारियों के हित में वे जीतने के बाद अनेकों कार्य करेंगे।


इसके बाद दूसरे पैनल के प्रत्याशी रविंद्र कुमार कसाना ने अध्यक्ष पद के लिए, महासचिव पद के लिए प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार और सुमित शर्मा ने नामांकन किया। जबकि सचिव पद पर महेंद्र कुमार और वीरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र शर्मा ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान पूर्व अध्यक्ष चैधरी कुशल पाल सिंह, पूर्व महासचिव अशोक शर्मा भी मौजूद थे।

बृजभूषण शरण: शायद ये गुंडे नही है! एसपी पर पिस्टल ही तो तानी थी, जानें पूरा मामला

इस अवसर पर रविंद्र कुमार कसाना ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी के कुछ कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा में प्लॉट दिए गए थे। लेकिन उन्हें अब तक कब्जा नहीं दिया गया है। उनकी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि नोएडा के कर्मचारियों को नोएडा में ही प्लॉट दिलाई जाए। इसके अलावा भी कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने में उनका संगठन जीतने के बाद कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा तीसरे पैनल विजेंद्र कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए तथा गुरु प्रसाद ने महासचिव के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए रणधीर और प्रसादी गौतम ने नामांकन किया ,वही सचिव के नरेश कुमार ने नामांकन किया। इसी तरह निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र पाल नामांकन किया।

Noida News:रचित हत्याकांडः व्यापारियों में रोष, सड़क की जाम

वहीं निर्दलीय महासचिव पद के लिए सतीश कुमार ने नामांकन किया। सतीश कुमार पूर्व में भी कई बार पदाधिकारी रह चुके हैं। लेकिन इस बार वे निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका कहना है कि वे कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी तरह महासचिव के पद पर निर्दलीय तरुण तिवारी ने नामांकन किया। मंगलवार को नाम वापसी का समय रखा गया है। जबकि चुनाव 28 अप्रैल को इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 में संपन्न होंगे। उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।

 

यहां से शेयर करें