Noida Logix Mall: नोएडा के सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स मॉल में आज सुबह आग लग गई ।देखते ही देखते आग प्रथम तल पर फैली, जिस कारण मॉल के अंदर धुआँ ही धुआँ हो गया। जैसे ही फ़ायर विभाग को सूचना मिली तो तत्काल आधा दर्जन फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौक़े पर पहुँच गई। आग पर तुरंत क़ाबू पा लिया गया।अंदर धुआँ ही धुआँ होने की वजह से आग बुझाने में दिक़्क़तें आयी, मगर तुरंत ही आग बुझा दी गई। मॉल के अंदर मौजूद सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।
Hathras Accident: हाथरस हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मिले राहुल गांधी