नोएडा । लोकसभा चुनावों (LokSabha Election )के लिए आज पुलिस कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में फूल मंडी नोएडा फेस 2 में सभी तैयारियों को परखा गया साथ ही बैठक कर निर्देश दिए गए। इसमें एडीसीपी बबलू कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय पूरी की जाए।
यह भी पढ़ें: रोजबेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने होली की बधाई देकर शिक्षकों का लिया आशीर्वाद
इसके बाद फूल मंडी नोएडा फेस 2 में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतगणना , स्ट्रॉन्ग रूम , मीडिया कक्ष, अधिकारी कक्ष एवं कर्मचारी कक्ष के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं समय से दुरुस्त कर ली जाए। अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व मीडिया कर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाए। सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण व जमा करने के लिए निर्धारित स्थल के अलावा पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के प्रवेश द्वार में सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें: डीएस क्रिकेट एकेडमी ने यंगसन एयर गौड क्रिकेट एकेडमी को 52 रन से हराया
मतगणना के लिए बनाए जा रहे बूथों पर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। यह काम नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है। सभी वर्क सर्किल अपने क्षेत्र में बूथ को आयोग के मानकों के अनुसार बना रहे है। यहां विकलांग के लिए रैम्प, शौचालय , पीने पानी की सुविधा आदि पर काम किया जा रहा है।