Noida: क्रिसमस व नववर्ष के मौके पर खपनी थी 21 लाख की शराब
1 min read

Noida: क्रिसमस व नववर्ष के मौके पर खपनी थी 21 लाख की शराब

थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवको के कब्जे से क्रिसमस, नववर्ष में खपत के लिए लाई जा रही हरियाणा की 21 लाख रुपये कीमत की 4,500 लीटर (386 पेटी) शराब, छह मोबाइल फोन व 40 हजार 300 रुपये नकद बरामद किए हैं। इनके 5 साथी फरार हैं ,पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
ADCP Noida आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ACP रजनीश वर्मा तथा सेक्टर 20 के थाना प्रभारी (SHO) मनोज कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रजनीगंधा चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा टेंपो एवं तीन कारों से हरियाणा के गुड़गांव से शराब तस्करी कर ले जा रहे तस्करों को रोकने का प्रयास किया, तो वे वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेरा बंदी के दौरान महिंद्रा टेंपो एवं तीनों कारों को रोककर चेकिंग की तो उन सभी में 386 पेटी देसी शराब बरामद की। जिसकी कीमत पुलिस ने 21लाख बताइए। एडिशनल डीसीपी ने पकड़े गए शराब तस्करों के नाम रवि चौहान पुत्र संतलाल निवासी ए 254 गाजीपुर दिल्ली, नकुल नागर पुत्र परविंदर नगर निवासी ग्राम खिचड़ीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली, आशीष पुत्र कमल किशोर चौरसिया निवासी त्रिलोकपुरी मयूर विहार दिल्ली बताए हैं।
दिल्ली, नोएडा व आसपास के क्षेत्रोें में करते थे सप्लाई
ADCP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त हरियाणा के गुड़गांव से उक्त शराब को दिल्ली नोएडा में क्रिसमस व नववर्ष के लिए लेकर जा रहे थे।  एडिशनल डीसीपी ने इनके सरगना का नाम कमल किशोर और केपी निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली बताया है, उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में 27 मुकदमे दर्ज हैं तथा वह 8 से 10 सालों से शराब तस्करी का कार्य कर रहा है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यह गैंग दिल्ली में नोएडा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके छोटी कारों में अवैध शराब लादकर दिल्ली ,नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।
फरार आरोपियों की तलाश, पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम
ADCP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इनके फरार साथी कमलकिशोर उर्फ केपी पुत्र राजकिशोर चौरसिया निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली तथा मनोज व तीन अज्ञात शराब तस्कर फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि उक्त शराब को पकड़ने वाली टीम को डीसीपी  हरिश्चंद्र द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है

यहां से शेयर करें