Noida: जीएसटी सुपरिंटेंडेंट-इंस्पेक्टर के खिलाफ वकीलों को धरना प्रदर्शन
Noida । सेंट्रल जीएसटी ऑफिस सेक्टर-48 पर बार एसोसिएशन गौतमबुध नगर के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सेंट्रल जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट ओमवीर सिंह व एक इंस्पेक्टर मयंक शाक्य के द्वारा एक अधिवक्ता को अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तथा उससे कहा गया कि तुम्हारी रोजी-रोटी हमसे चलती है, हमारे बीच में मत आया करो।
यह भी पढ़े : फोनरवा चुनाव की सुगबुगाहटः विधायक पंकज सिंह को प्रतिनिधिमंडल ने अब बताई शहर की समस्याएं
उन्होंने आरोप लगाया सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों का काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। जिस पर सीबीआई के द्वारा तमाम जगह पर इन अफसरों को जेल में भेजा गया है। हम सभी अधिवक्ताओं की यही मांग है कि इन दोनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर इनकी संपत्ति की जांच कराई जाए। इस आंदोलन में सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित हुए। जिसमें आर पी यादव, महासचिव नितिन यादव, बीके शुक्ला, पूर्णेन्दु शर्मा, सुशील नागर, बृजेश शुक्ला, अंकित मित्तल, दिनेश मावी, मनोज शर्मा, मनोज गुप्ता, चमन नागर, राजीव मखीजा, मानव शर्मा, रवि संदूजा, अवधेश झा सहित लगभग 300 अधिवक्ता इस धरने में उपस्थित थे।