Noida: साल का अंतिम दिन! एक्यूप्रेशर से बीमारियों का होगा समाधान

Noida: साल के अंतिम दिन सभी बीमारियों को एक्यूप्रेशर से दूर करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर -12, मंगलमय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट और एवरग्रीन आरडब्ल्यूए सेक्टर -12 ने मिल कर स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 148 लोगों ने अपना निःशुल्क इलाज करवाया।
प्रिन्सिपल प्रकाश वीर, अतुल मंगल (चेयरमैन मंगलमय इंस्टीट्यूट), पुनीत शुक्ला प्रेसिडेंट एवरग्रीन आर.डब्ल्यू.ए. सेक्टर 12 ने बताया कि वह आगे भी नोएडा के सभी सेक्टरों में थेरिपसट यू पी सिंह के नेतृत्व फ्री एक्युप्रेशर कैम्प लगाये जाएंगे। ताकि हम सभी नोएडा वासियों को बिना दवाईयों के बीमारियों से मुक्ति दिला सकें।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने सभी थेरिपसट को और यूपी सिंह को ट्राॅफी से सम्मान दिया एवं वादा किया कि नोएडा के सभी सेक्टरों में एक्यूप्रेशर के फ्री कैम्प लगवायेगे। सभी इस का लाभ उठा सके। प्रकाश वीर जी और पुनीत शुक्ला ने संजय बाली को बुके देकर सन्मानित किया और मंगलमय इंस्टीट्यूट की तरफ से ट्राॅफी भेंट की।

Read Also: एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, सिर फिरे भाई ने मां- बहन को मार डाला

यहां से शेयर करें