ठगों का हब बन रहा नोएडा: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा

नोएडा  थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा कॉल सेन्टर के माध्यम से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नौकरी दिलाने के नाम पर तैयार किये गये फर्जी नियुक्त पत्र, बैंक पासबुक, लेन-देन का विवरण, कम्प्यूटर व लैपटॉप आदि बरामद । डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह (DCP Noida Ram Badan Singh) ने बताया कि थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी अमित कुमार और उनकी टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज प्रा0 लि0 के मैनेजिंग डायरेक्टर पूरन कुमार तिमोथी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में सेक्टर-57 नोएडा से गिरफ्तार किया है।

ऐसे करते थे ठगी
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि पकड़ा गए अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर वादी से 2,50,000 रुपए ले लिये गये थे, तथा वादी की पुत्री को न तो नौकरी दिलाई गई और न ही पैसा वापस किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-58 नोएडा मैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जाँच के क्रम में पाया गया कि कनाडा व अन्य देशों मे विभिन्न पदो पर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तथा फेसबुक व इंस्ट्राग्राम पर ऐड डालकर लोगो को लुभाकर फर्जी आँफर लेटर बनाकर दे देना व नौकरी लगाने के नाम पैसा हड़पकर उनके साथ धोखाधडी करने वाला एक कॉल सेन्टर क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज प्रा. लि. चल रहा है। जिसका मैनेजिंग डायरेक्टर पूरन कुमार तिमोथी है, जो कनाडा व विदेशो मे नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से पासपोर्ट वीजा व अन्य दस्तावेजो के नाम पर दो से तीन लाख रुपए ले लेता था और उन्हे वापस नही करता था, तथा उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर दे देता था। अभियुक्त के आॅफिस से भारी मात्रा में फर्जी नियुक्त पत्र, बैंक पासबुक, लेन-देन का विवरण कम्प्यूटर व लैपटॉप आदि बरामद हुए है।   पत्रकार वार्ता में एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा, एसीपी शैव्या गोयल, थाना प्रभारी सेक्टर 58 अमित कुमार मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े : रेल परिचालन भारत सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल: वैष्णव

यहां से शेयर करें