Noida: दिवाली पर किसानों के लिए खुशखबरी, अब नोएडा प्राधिकरण 10% मुआवजा देने को तैयार

Crime in UP:

Noida: दिवाली से पहले ही किसानों की दिवाली मन रही है। सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से देर रात प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने वार्ता की। इस दौरान बड़ा फैसला ले लिया गया। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सहमति बन गई है कि बोर्ड बैठक में किसानों के मुआवज़े के संबंध में चेयरमैन से अनुमोदन कराने को प्रस्ताव ले जा रहे हैं।

मुआवज़े की राशि प्राधिकरण के खाते में वापस डलवाई जाएगी

बता दें कि जिन किसानों ने 100ः मुआवजा ले लिया है उन्हें 10% मुआवज़े की राशि प्राधिकरण के खाते में वापस डलवाई जाएगी। इसके बाद 5% के विकसत भूखंड किसानों को दिए जाएंगे बचे 5% का अतिरिक्त मुआवजा 22 हजार रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से प्राधिकरण किसानों को जारी करेगा। फिलहाल इस प्रक्रिया के बाबत कोई नियम नहीं हैं इसलिए नया प्रस्ताव लागू करने के बाद इस पर काम किया जाएगा। इतना ही नहीं जो किसान 5% विकसित भूखंड प्राधिकरण से प्राप्त कर चुके हैं लेकिन अतिरिक्त 5% जिसका मुआवजा प्राधिकरण से लेने के लिए कोर्ट के आदेश करा लाए हैं उन्हें भी मुआवजा 22 हजार प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्राधिकरण देगा। मंगलवार यानी आज को भूलेख विभाग के ओएसडी अरविन्द सिंह खुद गांव गांव जाकर सर्वे करेंगे। शुरुआत बदौली व गेझा से होगी। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसानों के हित में जीतने भी निर्णय लिए जाने हैं उन्हें जल्द से जल्द आप ले ले। किसानों को उनका अधिकार दें, लंबे समय से किसान प्राधिकरण से अपना हक लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें