थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 18 में सेंटर स्टेज मॉल वेव में बने स्पा सेंटर पर कई बार उंगलियां उठ चुकी है, लेकिन पुलिस ने कई साल पहले कार्रवाई की मगर अब पुलिस देख कर भी अनदेखा कर रही है। इसका आज एक नतीजा सामने आ गया। वेब में दो स्पा सेंटरों की युवतियों के बीच जमकर लात घूंसे चलं। वजह तो बतानी मुनासिब नहीं होगी लेकिन पाठक समझदार हैं समझ सकते हैं, कि स्पा सेंटर में आखिर झगड़ा किस बात का हो रहा होगा। इस मामले में दोनों ही पक्षों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 18 वेव मॉल में करीब 9ः15 सेक्टर 49 नोएडा निवासी एक महिला जोकि कैरिटी स्पा का संचालन करती है का दूसरी महिला से झगड़ा हो गया। यह महिला सेक्टर 27 में रहती है और ब्लैक कैट कैफे नाम से यहां अपने व्यवसाय का संचालन करती है। पहली महिला ने आरोप लगाया कि कैफे में जाने को लेकर मारपीट हुई जबकि दूसरी महिला ने कुछ और ही आरोप लगा दिए। बरहाल एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा का कहना है कि इस मामले में पुलिस दोनों ओर से कार्यवाही कर रही है किसी भी पक्ष के साथ रियायत नहीं बरती जाएगी।