Noida:जीएसटी विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में रोष, अफसरों को घेरने की तैयारी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में आजकल जीएसटी विभाग की टीम ऐसे बन गई है जैसे कि जंगल में अचानक से शेर आ गया हो और अन्य जीव जंतु इधर-उधर भागने लगते हैं। ठीक उसी तरह जीएसटी की टीम की खबर आते ही दुकानदार दुकानें बंद करके इधर-उधर होने लगते हैं। यह कार्यवाई दुकानदारों तक ही सीमित नहीं है बल्कि फैक्ट्रियों में भी जीएसटी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। अब तक केवल नोएडा में ही करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ी जा चुकी है।

 विभाग का दावा नहीं होने देंगे कर चोरी

ऐसे में सवाल यह है कि क्या जीएसटी विभाग कर चोरी को पकड़ गलत कर रहा है? दूसरी ओर व्यापारियों का संगठन लगातार जीएसटी विभाग की ओर से हो रही कार्यवाही का विरोध कर रहा है। व्यापारियों का एक संगठन अब जीएसटी के इस मसले को लेकर जीएसटी कमिश्नर से मिलने या घेरने जा रहा है। पिछले 1 सप्ताह के अंदर दर्जनों दुकानों और फैक्ट्रियों पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्यवाही के विरोध में सेक्टर 148 स्थित जीएसटी कार्यालय पर सुनील गुप्ता एनसीआर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं जिला संयोजक भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में अधिकारियों से मिलेंगे। सुनील गुप्ता का कहना है कि उद्यमी एवं व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न को लेकर वे अधिकारियों के समक्ष समस्याएं रखेंगे। जीएसटी अधिकारी एवं विभाग द्वारा की जा रही इस कार्यवाही के पीछे की मंशा को भी जानने का प्रयास किया जाएगा। उनके साथ सुमित मोदी, संजय जैन, सुधीर पोरवाल, नरेश बंसल, अमित अग्रवाल एवं व्यापारियों के अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

 

यहां से शेयर करें