Noida: खाद्य विभाग का छापाः इन मिठाई की दुकान पर रहे सावधान!

Noida: दिवाली को देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर खानपान की दुकानों व पाकशाला में छापा मारकर 8 नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्रित किए। इसके अलावा बांसुरीवाला स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट से 45 किलो दूषित मिठाई को नष्ट कराया गया। ध्यान रखे कि आप मिठाई खरीदने जा रहे है तो ऐसी दुकानों से ले जो सही माल इस्तेमाल करते हो। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम लगातार खानपान के सामानों की गुणवत्ता जांच कर रही हैं। इसी क्रम में टीम ने सेक्टर-155 नोएडा स्थित बांसुरीवाला स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट की निर्माण शाला से घी एवं बेसन लड्डू का एक-एक नमूना जांच के लिए भरे। इसी टीम ने गेजा रोड भंगेल नोएडा स्थित अशोक खोया एवं पनीर भंडार से घी का एक नमूना व ग्राम चैड़ा सेक्टर 22 स्थित प्रवीण फूड प्रोडक्ट की नमकीन निर्माण इकाई से एक मिर्च पाउडर और एक नमकीन का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की गई। अधिकारी ओपी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने सोरखा सेक्टर-115 नोएडा स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज की निर्माण शाला से पेड़ा व बर्फी का एक-एक नमूना लिया और 200 किलोग्राम संदूषित स मिठाई को नष्ट कराया गया।

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण में अब बाबू नही बना सकगे बहाना, नई व्यवस्था से आवंटियों को राहत

 

यहां से शेयर करें