Noida: गार्डन गैलरिया के पब में मारपीट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

सेक्टर 38ं स्थित गार्डन गैलरिया मॉल के पब में एक बार फिर से अंदर मारपीट धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है पब संचालकों ने मामले को अंदर ही अंदर दबा लिया। हालांकि जब एक वीडियो सामने आया तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई। एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष ने सूचना नहीं दी है। वीडियो के माध्यम से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच करेगी कि किस व्यक्ति की कितनी गलती थी और मारपीट में कौन-कौन लोग शामिल थे। यह पता लगाने के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि गैलरिया मॉल में पब के अंदर कस्टमर के साथ मारपीट का मामला पहले भी सामने आ चुका है। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। पुलिस अब किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है यही कारण है, कि अब इस मामले में तहकीकात करने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यहां से शेयर करें