Noida: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

नोएडा । भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निदेर्शों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त अतुल कुमार की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक हुई।

यह भी पढ़े : Noida: सपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में चंद्रशेखर आजाद का किया समर्थन

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए आवश्यक निर्देश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में 564 मतदान केंद्र तथा 1697 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जनपद में 150 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्र एवं मतदेय स्थलों की व्यवस्था की जांच भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप करते हुए अपनी अपनी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं, ताकि आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की जा सके।  इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यहां से शेयर करें