नोएडा साइबर क्राइम: ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगों ने एक महिला NGO डायरेक्टर को निशाना बनाकर 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने कंज्यूमर फोरम का अधिकारी बनकर शिकायत सुलझाने का झांसा दिया और AnyDesk ऐप के माध्यम से पीड़िता के मोबाइल का कंट्रोल लेकर उनके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
पीड़िता ममता पी. कुमार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ची-1 की रहने वाली हैं और एक NGO की डायरेक्टर हैं। घटना की शुरुआत 25 अगस्त को हुई, जब ठगों ने उन्हें फोन करके खुद को कंज्यूमर फोरम का स्टाफ बताया। उन्होंने पीड़िता की कोई पुरानी शिकायत का जिक्र करते हुए कहा कि मामला सुलझ गया है और पेनल्टी की रकम वापस मिल जाएगी। इसके लिए फर्जी वेबसाइट जैसा लिंक भेजा गया और छोटी रजिस्ट्रेशन फीस मांगी गई।
29 अगस्त को फिर कॉल आई, जिसमें कहा गया कि पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। अगले दिन ठग ने गूगल पे डिटेल्स मांगीं और ‘टेक्निकल समस्या’ का बहाना बनाकर AnyDesk ऐप डाउनलोड करने को कहा। ऐप इंस्टॉल होते ही ठगों ने मोबाइल का रिमोट कंट्रोल ले लिया और बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता को ठगी का पता बैंक से आए मैसेज और कॉल से चला। उन्होंने तुरंत अकाउंट ब्लॉक करवाया।
मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी में इस्तेमाल हुए बैंक खातों की डिटेल्स जुटाई जा रही हैं और आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है। जांच जारी है।
यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, जहां AnyDesk जैसे रिमोट एक्सेस ऐप्स का दुरुपयोग आम हो रहा है। पुलिस बार-बार चेतावनी देती है कि अज्ञात कॉल्स पर ऐसी ऐप्स न डाउनलोड करें और बैंक डिटेल्स शेयर न करें। यदि कोई ऐसा कॉल आए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

