Noida Congress : नोएडा। नोएडा महानगर कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के प्रदेश, जिला एवं विधानसभा सदस्यता अभियान व चुनाव प्रक्रिया के संदर्भ में नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
Noida Congress :
जोनल रिटर्निंग अधिकारी अशद आलम ने बताया की उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ इलेक्शन कमीश्नर राजपाल बिष्ट व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के प्रदेश रिटर्निंग आॅफिसर ठाकुर सिंह बिष्ट ने लखनऊ से सदस्यता अभियान की लांचिंग हुई है, जिसमें 29 तारीख तक नामांकन की तिथि रखी गई है। उसके उपरांत विधानसभा कमेटी जिला कमेटी तथा प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवा इस चुनाव व सदस्यता अभियान में प्रतिभाग कर सकते हैं। सदस्यता अभियान व नॉमिनेशन प्रक्रिया सभी आॅनलाइन किया गया है, 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Noida Congress :
नोएडा महानागर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अभियान के माध्यम से सभी युवायों को सक्रिय राजनीती में आने का खुला और समान अवसर दे रही है, तो ज्यादा से ज्यादा युवायों को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिये । इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिÞला अध्यक्ष पुरषोत्तम नागर, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा आदि मोजूद रहे।
Read also: Noida News:कुत्ते के पोस्टर को लेकर विवादः महिला ने ऐसे धुना एओए अध्यक्ष
Noida Congress :