नोएडा सिटीजन फोरमः प्राधिकरण में भ्रष्टाचार रोकने के लिए पूर्व आईएएस ने उठाई ये मांग

Noida News: नोएडा की अव्यवस्थित होती व्यवस्थाओं और बढ़ती समस्याओं को लेकर नोएडा सिटीजन फोरम ने नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता कर नोएडा प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए। फोरम के चेयरमैन एवं पूर्व आईएएस डॉ. योगेन्द्र नारायण ने प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने के लिए कई मांग उठाई है। उसके अलावा शहर से जुड़े 15 बड़े मुद्दे उठाए गए और प्राधिकरण की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए लोकपाल नियुक्ति की मांग दोहराई गई।
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. योगेन्द्र नारायण ने कहा
डॉ. योगेन्द्र नारायण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए एसआईटी और नागरिक सलाहकार बोर्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और नागरिक हितों की रक्षा के लिए प्राधिकरण में लोकपाल की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है। रजिस्ट्री संकट पर फोरम ने कहा कि हजारों फ्लैट खरीदार पूरी राशि देने के बावजूद रजिस्ट्री से वंचित हैं। बिल्डरों द्वारा मनमाने ट्रांसफर शुल्क, अन-रजिस्टर्ड फ्लैटों की बिक्री और प्राधिकरण की निष्क्रियता को फोरम ने गंभीर लापरवाही करार दिया। फोरम ने पूर्ण भुगतान करने वाले सभी खरीदारों की रजिस्ट्री तत्काल खोलने की मांग की।
प्रशांत त्यागी ने सीईओ की कार्यशैली पर उठाए सवाल
महासचिव प्रशांत त्यागी ने शहरभर में कचरा डंपिंग साइटों पर आग, अवैध निर्माण, हाई-राइज इमारतों में फायर सेफ्टी की कमी को नागरिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बताया। उन्होंने बिजली आपूर्ति में कटौती, टूटी केबल लाइनें, जल संकट, पुराने सीवर सिस्टम, सड़क किनारे बढ़ती भिक्षावृत्ति और ई-रिक्शा अव्यवस्था को भी नोएडा की प्रमुख समस्याओं में शामिल किया।
फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह बोलीं
फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह ने एक मजबूत शिकायत निवारण पोर्टल, अद्यतन सिटीजन चार्टर और प्राधिकरण की बोर्ड बैठकों में सिविल सोसाइटी की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि फोरम नागरिक अधिकारों, पारदर्शी शासन और बेहतर शहरी प्रबंधन के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा और उम्मीद करता है कि सरकार इन मुद्दों पर शीघ्र कदम उठाएगी। इस दौरान डॉ. एम.के. अग्रवाल, इंद्राणी मुखर्जी, गरिमा त्रिपाठी, राहुल मुंद्रा, अंकित अरोड़ा, कमल सिंह, राजश्री गुप्ता और रेणु बाला शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-55 के नवनिर्मित गेट का किया उद्घाटन

यहां से शेयर करें