Noida: सीबीएसई बोर्ड,12वीं में इश्मीत कौर ने किया जिला टॉप
नोएडा। इश्मीत कौर ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा में जिला टॉप किया है। इश्मीत कौर ने 99.40% अंक हासिल करके नोएडा में पहला स्थान प्राप्त किया है। इश्मीत कौर नोएडा के सेक्टर-22 में स्थित स्मरविला स्कूल की स्टूडेंट है। इश्मीत कौर का कहना है कि टीचर्स और परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया, जिसकी वजह से मैंने यह कामयाबी हासिल की है।
नोएडा की टॉपर इश्मीत कौर ने बताया, “मैं कभी घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं करती थी। जब दिल करता था, तभी पढ़ने लगती थी। परिवार के अलावा मेरे टीचर्स ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है। किसी भी सब्जेक्ट को लेकर जो भी डाउट होते थे, मेरे टीचर्स तुरंत में ही मदद करते थे। इसी वजह से मैं आगे बढ़ी हूं। फिजिक्स के टीचर, केमिस्ट्री के टीचर और अन्य अध्यापक ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है। टीचर्स के अलावा परिवार और दोस्तों ने भी मुझे बहुत मोटिवेट किया है।” उनका कहना है कि वह अब साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
यह भी पढ़े: महिला सुरक्षा: डरे नहीं, पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर: प्रीति यादव
10वीं में रचित जैन ने किया जनपद टॉप
नोएडा। 10वीं क्लास में रचित जैन पूरे जिले में पहले स्थान पर आए हैं। उन्होंने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अर्जुन सामी और शिरीन बिंदु क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शिरीन बिंदु आईएएस बनना चाहती हैं। दसवीं कक्षा के टॉपर रचित जैन नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। रचित ने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल किए हैं। मतलब, वह 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ गौतमबुद्ध नगर में टॉप पर हैं। उनका कहना है, “दो घंटे की फोकस स्टडी जरूरी है। वह बिना किसी दबाव के पढ़ाई करते हैं और खेलते भी हैं। जिससे माइंड रिलैक्स रहता है।