Noida: एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में सीए की डूबने से मौत, काॅमर्शियल गतिविधियां कर रहे स्कूल

Noida: शहर में विभिन्न स्कूलों के अंदर बने स्विमिंग पूल स्कूल के छात्रों के साथ साथ अन्य लोगों के लिए भी खोल दी जाते हैं। उन लोगों से फीस या चार्ज लिया जाता है। ये सब काॅमर्शियल गतिविधियों में आता है। इसी क्रम में सेक्टर 16ं स्थित एपीजे स्कूल (APJ School) में बने स्विमिंग पूल मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की डूबने के कारण मौत हो गई। यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 6ः30 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 44 निवासी निशांत कुमार उम्र 33 वर्ष को रोज की तरह स्वीमिंग करने के लिए आए थे। पानी में उन्हें बदहवास स्थिति में देखा गया। जब उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 20 प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़े : छावला आईटीबीपी कैंप में कॉन्सटेबल की गोली मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

 

पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। इस दौरान स्विमिंग पूल में तैर रहे लोगों से और यहां कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस की प्राथमिकी जांच पड़ताल में पता चला है कि सीए की मौत पूल में डूबने से हुई है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या स्विमिंग पूल प्रबंधकों ने यहां जो इंतजाम होते हैं वह किए थे या नहीं। निशांत कुमार दिल्ली के एक बिल्डर कंपनी में सीए थे। निशांत के भाई चंडीगढ़ में रहते हैं जबकि उनके कुछ रिश्तेदार दिल्ली में भी रहते। वह कुछ वर्षों से सेक्टर 44 नोएडा में अकेले किराए के मकान में रह रहे थे। एपीजे स्कूल स्विमिंग पूल में अक्सर स्विमिंग करने के लिए जाते थे। यहां वे कोच से तैरने का प्रशिक्षण ले रहे थे। जब उसको पता था कि उन्हें तैरना नहीं आता तो वह गहराई में कैसे पहुंच गए। दूसरी ओर स्विमिंग पूल की एनओसी की भी जांच की जा रही है। खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि बिना एनओसी के स्विमिंग पूल के संचालन की शिकायत नहीं मिली है। हालांकि सभी कागजातों की जांच पड़ताल हो रही है। वही प्राधिकरण भी सक्रिय हो रहा है क्योकि स्वीमिंग पूल से स्कूल कमाई करता है। इसके अलावा कई ऐसे स्कूल है जिन्होंने क्लब खोले है। स्कूल की आड़ में काॅमर्शियल गतिविधियां खुल कर की जा रही है।

यहां से शेयर करें