Noida । नोएडा प्राधिकरण के 48वें स्थापना दिवस पर सेक्टर 21/ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चैलेंजर्स ग्रुप का प्लास्टिक लाओ, शिक्षा पाओ अभियान मंगलवार को आकर्षण का केंद्र रहा। नोएडा प्राधिकरण के “कचरा महोत्सव” में चैलेंजर्स ग्रुप के सहयोग से संचालित वंचित बच्चों के लिए लगाई गई नि:शुल्क पाठशाला स्टाल से जो भी गुजर रहा था एक बार जरूर रुककर देख रहा था कि आखिर क्या खास है।
यह भी पढ़े: Noida:पुलिस ने लॉ की छात्रा का गुम हुआ फोन लौटाया
संस्था के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस रितु माहेश्वरी, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, फोनरवा अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बच्चों एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे से बनाई गई चीजों की सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गीतिका, नीतू सिंह, नीलिमा, स्नेहा, शिव शर्मा, सौरभ, नीरज, चांदनी आदि मौजूद रहे।