दिल्ली एनसीआर में पटाखे जलाना बैन है लेकिन आप पटाखों की आवाज फिर भी सुन सकते है। काफी ऐसे लोग है जो चोरी छिपे पटाखे बेचने की फिराक में है, लेकिन ऐसे लोगों पर पुलिस का डंडा चल रहा है। इस क्रम में नोएडा थाना सेक्टर- 39 पुलिस द्वारा प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 4 कार्टून व 12 प्लास्टिक बोरे अवैध पटाखे बरामद किया है।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का बयान
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वाला अभियुक्त धीरज पुत्र विनोद सिंह को ग्राम हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रकार के 4 कार्टून व 12 प्लास्टिक बोरे अवैध पटाखे बरामद किए गए है।
कार से पटाखे की तस्करी, 4 लाख के बरामद
वहीं थाना कासना पुलिस द्वारा अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से करीब 4 लाख रुपये के अवैध पटाखें व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। एसीपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किथाना कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला और उनकी टीम ने पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र वेदराम को ग्राम डाढा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये के अवैध पटाखें बरामद किए गए है व घटना में प्रयुक्त कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था हुई टाइट
बता दें कि आगामी त्योहारों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला और एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह ने सेक्टर-39 के बॉटेनिकल गार्डन और मेट्रो स्टेशन परिसर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा के ठोस इंतजाम सुनिश्चित किए। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने और पीसीआर व पीआरवी वाहनों को निरंतर भ्रमणशील रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये कदम त्योहारों के दौरान आमजन को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक हैं।
यह भी पढ़ें: जिले में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ

