Noida Breaking News: नोएडा में आज यानी शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नोएडा के थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने से दो युवक जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकाला।
नोएडा के एडीशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 में शनिवार की सुबह करीब 6 बजे अचानक से एक कार में आ लग गई। आग लगने से कार सवार दो लोगों की मौत की खबर है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। मृतको की पहचान विजय चैधरी पुत्र अजय चैधरी निवासी आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी, सेक्टर-119, नोएडा उम्र करीब 27 वर्ष और अनश पुत्र रिजवान निवासी सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई है।