Noida Breaking News: नोएडा के सेक्टर 118 में आज शाम करीब 7रू30 बजे एक बेकाबू बस सोसायटी की दीवार तोडकर अंदर घुस गई। शुरुआती सूचना के अनुसार इस हादसे में कई लोगों के मरने की बात सामने आई है। हालांकि एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने काकी दो लोग बुरी तरह घायल थे जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया है।
नोएडा के सेक्टर 118 में बस सोसाइटी की दीवार तोड़कर अंदर घुसीं कई लोगों की मौत pic.twitter.com/GkxaFjUAYN
— Mohd Imran (@ImranJaihind) June 11, 2024
दूसरे का अस्पताल से कन्फर्म किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिस वक्त बस दीवार से टकराई उस दौरान कई लोग दीवार के नीचे दबे थे। जिन्हें लहूलुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में कितने लोग भर्ती है कहा नहीं जा सकता लेकिन 4.5 लोग घायल हुए। फिलहाल डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा भी मौके पर पहुँच गए हैं। बचाव कार्य जारी है। खबर लिखे जाने तक आप मूल इस बचाव कार्य में जुटी थी।
यह भी पढ़े : NEET Result: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नीट की काउंसलिंग पर रोक से इंकार