Noida। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मंगलवार को अपने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का भ्रमण करने पहुंचे, और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिए ,साथ ही उनसे हाल-चाल की भी जानकारी ली।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग, सिविल, जल, इलेक्ट्रॉनिक आदि के उप महाप्रबंधक के साथ बाढ़ पीड़ित ग्राम बहलोलपुर, चोटपुर, छजारसी, एवं हैबतपुर का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास एवं उनके जीवन यापन की सुविधाओं की जानकारी हासिल कर अधिकारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की जानकारी भी हासिल की। बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में 24 घंटे एनडीआरएफ की टीम नजर बनाए हुए हैं। राहत कैंपों में दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।